आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑफिस के काम, घर की जिम्मेदारियां और बच्चों की देखभाल करने के बीच वर्किंग वुमेन को बैलेंस बनाना किसी जादू से कम नहीं लगता है। आजकल कामकाजी मांओं के लिए यह काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में अक्सर मांएं यह सोचती हैं कि ऐसा कौन-सा तरीका है जिससे वह अपने बच्चों की परवरिश अच्छे कर सकें। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक नया तरीका सामने आया है जिसे डॉल्फिन पेरेंटिंग कहा जाता है। इस पेरेंटिंग के तरीके में अनुशासन और प्यार दोनों के बीच बैलेंस होता है। यह न तो ज्यादा सख्त होती है और न ही ज्यादा लचीली, बल्कि इस तरीके में बच्चों को समझदारी, आत्मनिर्भरता और इमोशनल बैलेंस करना सिखाया जाता है। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि क्या होती है डॉल्फिन पेरेंटिंग और इसके फायदे क्या हैं?
डॉल्फिन पेरेंटिंग क्या है?
मशहूर मनोचिकित्सक और लेखिका डॉ. शिमी कांग ने अपनी किताब The Dolphin Way में बताया है कि डॉल्फिन पेरेंटिंग का तरीका जानवरों से प्रेरित है। डॉल्फिन पेरेंटिंग में पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ न तो ज्याद सख्ती बरतते हैं और न ही उन्हें पूरी तरह से छूट देते हैं, बल्कि इसमेंअनुशासन और प्यार बैलेंस होता है। इसका उद्देश्य बच्चों को नियम समझाना, लेकिन साथ ही साथ बच्चों को यह भी एहसास दिलाना कि वे उनके साथ ही हैं। इस तरीके से बच्चे कॉन्फिडेंट और जिम्मेदारी के साथ बड़े होते हैं।
डॉल्फिन पेरेंटिंग के आसान और जरूरी सिद्धांत
डॉल्फिन पेरेंटिंग कुछ खास बातों पर आधारित है, जो बच्चों की अच्छी परवरिश में मदद करती हैं। इसके 4 मुख्य सिद्धांत हैं।
नियम और समझ का बैलेंस
पैरेंट्स बच्चों को कुछ जरूरी नियम और सीमाएं बताते हैं, लेकिन साथ ही बच्चों के इमोशन्स को भी समझते हैं।
भावनाओं को समझने की सीख
बच्चों के मन की बात और इमोशन्स को खुलकर सामने लाना और इसके लिए उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते रहना। उन्हें सिखाना कि गुस्सा, दुख, खुशी जैसी भावनाओं को कैसे सही तरीके से समझे और जाहिर करें।
खुद फैसले लेने की आजादी
बच्चों को छोटे-छोटे फैसले लेने की आजादी देना ताकि वह जिंदगी के अनुभवों से सीख सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
खेल और रचनात्मक सोच को बढ़ावा
बच्चों के खोलने और नए आइडियाज सोचने के लिए प्रेरित करना, ताकि उनका दिमाग खुल सके और वह समाज को अच्छी तरह से समझ सकें।