सिर्फ 9999 रुपये में मिल जाएगी Maruti Suzuki Grand Vitara, कंपनी लाई बेहतरीन स्‍कीम, जानें कैसे होगा फायदा

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Maruti Grand Vitara को भी ऑफर किया जाता है। अब इस एसयूवी को खरीदने के लिए मारुति की ओर से बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर क्‍या है और किस तरह से इसका फायदा उठाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

मारुति लाई ऑफर

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए अपनी मिड साइज की एसयूवी ग्रैंड विटारा में अपग्रेड करने के लिए एक फाइनेंस स्‍कीम शुरू करने की योजना बना रही है।

अधिकारियों ने कही यह बात

मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्‍स के सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने पीटीआई को बताया है कि अपग्रेड करने के इच्छुक ग्राहक बाजार में उपलब्ध सिर्फ 9,999 रुपये महीने की ईएमआई पर एक नई ग्रैंड विटारा खरीद सकते हैं। जो अन्‍य स्‍कीम्‍स की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत कम ईएमआई है। उन्होंने कहा कि 5 साल या 75,000 किलोमीटर के बाद, ग्राहक के पास वाहन की लागत के 50 प्रतिशत के सुनिश्चित मूल्य पर मारुति सुजुकी को वाहन वापस करने का विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि ग्राहक के पास वापस खरीदने का विकल्प भी होगा।

कहां मिलेगी स्‍कीम

मारुति सुजुकी के मुताबिक सबसे पहले इस स्‍कीम को तीन शहरों में शुरू किया जाएगा। जिसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहर शामिल हैं। पार्थो बनर्जी ने कहा कि स्‍कीम की सफलता और सीख के आधार पर, कंपनी इस योजना को अन्य मॉडलों, विशेष रूप से अपने आगामी ई-विटारा तक बढ़ाना चाहेगी। उन्होंने कहा कि नई योजना के अनुसार, जब कोई ग्राहक ग्रैंड विटारा में अपग्रेड का विकल्प चुनता है, तो मौजूदा वाहन डाउन पेमेंट बन जाता है और एक्सचेंज बोनस के लिए भी पात्र होगा। बनर्जी ने कहा कि ग्राहक को केवल शेष राशि के लिए फाइनेंस लेना होगा, जो लगभग 5 सालों की अवधि के लिए मासिक किस्तों में बराबर होगी (वाहन एक्सचेंज मूल्य और वित्त आवश्यकता के आधार पर)।

हाल में बनाया है रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि सिर्फ 32 महीनों के रिकॉर्ड समय में ग्रैंड विटारा की 3 लाख यूनिट्स की देश में बिक्री हो चुकी है।

Leave a Comment